Peshab Virya Stano Ka Doodh Pee Sakte Hai : पाठकों से ऐसे बहुत सारे सवाल मिलते हैं जिनमें वो जानना चाहते हैं कि क्या अपने पार्टनर का वीर्य पीना या फिर शरीर से निकलने वाले अन्य फ्लूइड (तरल पदार्थ), जैसे कि मूत्र या स्तनों से निकलने वाला दूध, पीना सुरक्षित है? इस तरह के बहुत से सवालो के जवाब लोग जानना चाहते है। इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करने वाले है।
इस तरह की बाते कुछ लोगो को घिनौनी और अजीब लग सकती हैं, लेकिन बहुत से लोगो को ये क्रियाएं ठीक लगती हैं उनके लिए ये यौन सुख के अनुभव को और भी आनंदमयी बना सकती हैं। सेक्स से जुड़ी किसी भी प्रकार की एक्टिविटी में पार्टनर की सहमती होना ज़रूरी है। सेक्स के दौरान की जाने वाली क्रिया में एक दूसरे की सहमति होना आवश्यक है और अपने पार्टनर के निर्णय का सम्मान करना चाहिए।
योनि से निकलने वाले तरल पदार्थ
पुरुषों के लिंग से निकलने वाला लिक्विड जिसका मुख्य काम चिकनाई बढ़ाना है ओरल सेक्स के दौरान आमतौर पर मुँह के अंदर जाता है। इसी तरह फोरप्ले या सेक्स से ठीक पहले महिलाओं की योनि से निकलने वाले तरल को भी मुंह के अंदर जा सकता है। हम आपको यही सलाह देंगे कि जब आप सेक्स कर लें तो किसी अनचाहे संक्रमण से बचने के लिए मुंह को अच्छे से कुल्ला करके धोएं और ब्रश भी कर लें.
वीर्य (Semen)
अगर दोनों पार्टनर को एसटीआई/यौन रोग नहीं है और उन दोनों ने इसका टेस्ट करवाया है तो ऐसे में वीर्य पीना सुरक्षित है। हालाँकि इस सतिहति में महिला के एक से ज्यादा योन सम्बंद नहीं होना चाहिए। वीर्य में जिंक क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे घटक होते हैं, इसके अलावा हार्मोन एस्ट्रोन, एंडोर्फिन, प्रोलैक्टिन, सेरोटोनिन और ऑक्सीटोसिन होते हैं, जिनका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद भी हो सकता है।
स्तनों का दूध
अब स्तनों का दूध अपने पार्टनर को पिलाना है या नहीं, यह तो स्तनपान कराने वाली महिला की सहजता या कम्फर्ट लेवल पर निर्भर करता है। जिस तरह बच्चे के लिए दूध फायेमंद होता है उसी तरह पार्टनर के लिए भी फायेमंद होगा। अपने पार्टनर को स्तनों का दूध पिलाने से स्तनों में दूध जमा नहीं होगा और बूब्स में दूध जमा नहीं होगा। इन फायदों के अलावा, यह अंतरंगता को बढ़ाने में भी मदद करता है।
अपनी पत्नी के साथ सेक्स करने के दौरान दूध पी सकते है और इस दौरान महिला की योनि में लिंग को भी डाले, जिसमे महिला को अधिक आनद आएगा। आमतौर पर पुरुष महिला के स्तनों की तरफ जल्दी आकर्षित होते है।
पेशाब
पोर्न फिल्मो को देखने के बाद कई युवा अपने पार्टनर और पत्नी के साथ ऐसा करना चाहते है, जो की अपनी पत्नी पर निर्भर करता है। पेशाब पीने से कई तरह के जोखिम हो सकते हैं। पेशाब में सोडियम, यूरिया, क्रिएटिनिन और पोटेशियम की अधिक मात्रा होती है - यदि इसका सेवन करने वाला व्यक्ति हाइड्रेटेड नहीं है तो ये सभी किडनी पर दबाव डाल सकते हैं।
गोल्डेन शॉवर
अक्सर महिला जब उत्तेजित हो जाती है तो अपनी योनि से एक पानी निकाली है जिसको गोल्डेन शॉवर या पिस प्ले कहा जाता है। गोल्डन शावर सुरक्षित होता है और यह यौन उत्तेजना को बढ़ा सकता है और ये काफी मज़ेदार भी होता है। मगर हमारी सलाह है हमेशा स्वछता के साथ करे और बाद में नाहा लेना चाहिए।
सेक्स करने में युवा आनंद की तलाश करते है और नए नए तरीके आज़माते रहते है। सेक्स के मजे के साथ ही सेहत की सुरक्षा भी जरूरी है। आपको जो अच्छा लगे, बेझिझक करें। लेकिन हमेशा स्वास्थ्य सुरक्षा और अपने पार्टनर की सहमति को प्राथमिकता दें।
0 Comments